यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centres 2026 in Hindi) - स्टेट-वाइट एग्जाम सेंटर की लिस्ट और परीक्षा दिन के संबंधी निर्देश यहां देखें

Updated By Amita Bajpai on 24 Sep, 2025 18:19

Your Ultimate Exam Preparation Guide Awaits!

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centres 2026 in Hindi)

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centres 2026 in Hindi): आयोजन निकाय परीक्षा के लिए अधिसूचना के साथ यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर लिस्ट 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centers List 2026) आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर प्रदान करते है। छात्र फॉर्म भरते समय अधिकतम 5 परीक्षा स्थानों का चयन कर सकते हैं। यूपी बीएड 2026 राज्य के लगभग 75 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद किसी भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ज्यादातर मामलों में, उम्मीदवारों को पहले विकल्प के अनुसार टेस्ट यूपी बी.एड जेईई सिटी अलॉटमेंट 2026 (UP B.Ed JEE City Allotment 2026) मिलेगा। इसलिए, पहले विकल्प के रूप में निकटतम यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centres 2026) चुनना बेहतर है।

यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर लिस्ट 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centers List 2026 in Hindi) देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। एक बार जब वे इस पर क्लिक करेंगे, तो यह उन्हें यूपी बीएड जेईई 2026 के होमपेज पर ले जाएगा। उन्हें वहां 'यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centres 2026)' का विकल्प मिलेगा। लिंक खोलने पर उन्हें ड्रॉप डाउन मेन्यू में पूरी सूची मिल जाएगी।

यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर

ये भी चेक करें- 

यूपी बीएड जेईई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026यूपी बीएड जेईई सिलेबस 2026
यूपी बीएड जेईई एग्जाम पैटर्न 2026यूपी बीएड जेईई एग्जाम डेट 2026
यूपी बीएड जेईई प्रिपरेशन टिप्स 2026यूपी बीएड जेईई सैंपल पेपर्स

यूपी बी.एड जेईई परीक्षा केंद्रों 2026 की लिस्ट (List of UP B.Ed JEE Exam Centres 2026 in Hindi)

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 की लिस्ट (List of UP B.Ed JEE Exam Centres 2026 in Hindi) इस प्रकार है –

आगरा

अलीगढ

इलाहाबाद (प्रयागराज)

अम्बेडकर नागा

अमेठी (छत्रपति साहूजी महराज नगर)

अमरोहा (जेपी नगर)

औरैया

आजमगढ़

बागपत

बहराईच

बलिया

बलरामपुर

बाँदा

बाराबंकी

बरेली

बस्ती

भदोह

बिजनौर

शाहजहांपुर

बुलन्दशहर

चंदौली

चित्रकूट

देवरिया

एटा

इटावा

फैजाबाद (अयोध्या)

फर्रुखाबाद

फ़तेहपुर

फिरोजाबाद

गौतमबुद्धनगर

गाज़ियाबाद

गाजीपुर

गोंडा

गोरखपुर

हमीरपुर

हापुड (पंचशील नगर)

हरदोई

हाथरस

जालौन

जौनपुर

झांसी

कन्नौज

कानपुर देहात

कानपुर नगर

कांशीराम नगर (कासगंज)

प्रतापगढ़

रायबरेली

रामपुर

सहारनपुर

संभल (भीम नगर)

संतकबीरनगर

शाहजहां पुर

शामली (प्रबुद्ध नगर)

श्रावस्ती

सिद्धार्थनगर

सीतापुर

सोनभद्र

सुल्तानपुर

उन्नाव

वाराणसी

पीलीभीत

मुजफ्फरनगर

मुरादाबाद

मिर्जापुर

मेरठ

मऊ

मथुरा

मैनपुरी

महोबा

महाराजगंज

लखनऊ

Lalitpur

लखीमपुर-खीरी

कुशीनगर (पडरौना)

कौशांबी

-

सम्बंधित लिंक्स:

यूपी बीएड जेईई एप्लीकेशन फॉर्म 2026

यूपी बीएड जेईई एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट 2026

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर गाइडलाइन 2026 (UP B.Ed JEE Exam Centre 2026 Guidelines in Hindi)

यहां कुछ प्रमुख यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर दिशानिर्देश 2026 (UP B.Ed JEE 2026 Exam Centre Guidelines in Hindi) दिए गए हैं जिनका छात्रों को टेस्ट दिन यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 पर पालन करना होगा -

  • छात्रों को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग समय पर या उससे पहले पहुंचना होगा।
  • वे अपने एडमिट कार्ड से यूपी बीएड एग्जाम सेंटर के लिए रिपोर्टिंग समय की जांच कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे स्थान से परिचित नहीं हैं तो एडमिशन से एक दिन पहले एग्जाम स्थल की जांच कर लें। इससे उन्हें यह जानने में मदद मिलेगी कि एंट्रेंस एग्जाम के दिन समय पर वहां कैसे पहुंचना है।
  • उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र अवश्य लाना होगा।
  • एग्जाम सेंटर पर उन्हें किसी भी अनधिकृत गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए, जिसके कारण उन्हें हॉल से अयोग्य घोषित किया जा सकता हो।
  • यदि प्रवेशार्थियों को कोई संदेह हो तो उन्हें निरीक्षक या अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
समरूप परीक्षा :

Want to know more about UP B.Ed JEE

FAQs about UP B.Ed JEE

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम राज्य भर में कितने जगह आयोजित किया जाता है?

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम राज्य भर में लगभग 75 स्थानों पर आयोजित किया जाता है।

यूपी बी.एड जेईई के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कितने शहर चुन सकते है?

यूपी बी.एड जेईई के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कम से कम 5 टेस्ट शहरों को चुनना होगा।

यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर लिस्ट 2026 कहां देख सकते है?

यूपी बीएड जेईई एग्जाम सेंटर लिस्ट 2026 आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in और इस पेज पर चेक कर सकते है।

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 लिस्ट कौन जारी करता है?

यूपी बी.एड जेईई एग्जाम सेंटर 2026 लिस्ट बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी जारी की जाती है।

Still have questions about UP B.Ed JEE ? Ask us.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

सम्बंधित आर्टिकल्स

Top