हरियाणा में BEd के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for BEd in Haryana in Hindi?) किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंक से पास करने वाले उम्मीदवार पात्र मने जायेंगे। एलिजिबिलिटी की डिटेल जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

हरियाणा में BEd के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for BEd in Haryana in Hindi?): चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष ह रियाणा बीएड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Haryana B.Ed Eligibility Criteria 2026) निर्धारित करता है। CRSU B.Ed एलिजिबिलिटी क्राइेटिरया 2026 (CRSU B.Ed Eligibility Criteria 2026 in Hindi) में निम्नलिखित डिटेल्स शामिल हैं शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, प्रयासों की संख्या, राष्ट्रीयता, आदि। हरियाणा बी.एड एग्जाम में नामांकन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। छात्रों को एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए अन्य हरियाणा B.Ed एलिजिबिलिटी 2026 (Haryana B.Ed Eligibility) को पूरा करना होगा। नीचे दिए गए पेज से हरियाणा में BEd के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for BEd in Haryana in Hindi?) जानें।
हरियाणा बीएड एजुकेशन एलिजिबिलिटी 2026 (Haryana B.Ed Education Eligibility 2026 in Hindi)
छात्रों को बैचलर्स ऑफ एजुकेशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Bachelors of Education Eligibility Criteria in Hindi) पता होना जरुरी है जिससे उन्हें आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। नीचे दिये गये टेबल से आप हरियाणा B.Ed एजुकेशन एलिजिबिलिटी 2026 (Haryana B.Ed Education Eligibility 2026 in Hindi) के लिए पात्रता चेक कर सकते हैं।
हरियाणा B.Ed एजुकेशन एलिजिबिलिटी 2026 (Haryana B.Ed Education Eligibility 2026 in Hindi)
विवरण | एलिजिबिलिटी |
---|---|
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन | ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री |
अंक | न्यूनतम 47.5 से 50 प्रतिशत |
हरियाणा बीएड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Haryana B.Ed Eligibility Criteria 2026 in Hindi)
हरियाणा राज्य में बीएड एडमिशन के लिए एलिजिबल माने जाने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरे करने होंगे। यदि आप भी हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Haryana B.Ed Application Form 2026) भरने की योजना बना रहे हैं, तो हरियाणा में B.Ed के लिए कौन एलिजिबल है? (Who is eligible for B.Ed in Haryana in Hindi?) निम्नलिखित जानकारी से जानें।
हरियाणा में BEd के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for BEd in Haryana in Hindi?)
- हरियाणा में बीएड एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए
- छात्रों को न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
- आरक्षित श्रेणियों से संबंधित आवेदक योग्यता स्तर (यूजी या पीजी) पर 47.5% के कुल योग के साथ हरियाणा बीएड एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं
- हरियाणा बीएड एडमिशन अधिकारियों द्वारा अंक का राउंड ऑफ नहीं किया जाएगा
- क्वॉलीफाइ परीक्षा के किसी एक विषय में कंपार्टमेंट के साथ आवेदन करने वाले आवेदकों को बी.एड. के लिए पात्र नहीं माना जाएगा
- एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा वाले आवेदक हरियाणा में बीएड एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
हरियाणा बीएड गवर्नमेंट कॉलेज लिस्ट 2026 | हरियाणा बीएड कॉलेज लिस्ट 2026 |
---|---|
हरियाणा बीएड एडमिशन 2026 | हरियाणा बीएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2026 |
हरियाणा में BEd एडमिशन 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for BEd Admission 2026 in Haryana in Hindi)
हरियाणा बी.एड में एडमिशन के लिए आवेदन करते समय छात्र को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है। ये डाक्यूमेंट्स उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी और पहचान वेरिफाई करने के लिए जरूरी होते हैं। हरियाणा बीएड एडमिशन 2026 आवेदन प्रक्रिया (Haryana B.Ed Admission 2026 Application Process) के दौरान निम्नलिखित डाक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
हरियाणा में BEd एडमिशन 2026 (BEd Admission 2026 in Haryana 2026) के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
- कॉलेज मार्कशीट (ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री)
- क्लास 10 और 12 की मार्कशीट
- हरियाणा रेजिडेंस सेर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- फोटोग्राफ की स्कैन की गई इमेज
- छात्र के सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज
- पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी, या कोई अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
यदि आपने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 47.5 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, तो आप हरियाणा बी.एड. एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रक्रिया चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाती है।
वे छात्र जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से पूरी कर ली है वे हरियाणा में BEd के लिए एलिजिबिल माने जायेंगे।
- कॉलेज मार्कशीट
- क्लास 10 और 12 की मार्कशीट
- हरियाणा रेजिडेंस सेर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- फोटोग्राफ की स्कैन की गई इमेज
- छात्र के सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज
- पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी, या कोई अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
वर्ष 2026 के लिए बैचलर्स ऑफ एजुकेशन में आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरु की जायेगी।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi): हिंदी दिवस पर 100, 250 और 500 शब्दों में निबंध
सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी में निबंध (Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi): 100 से 700 शब्दों में निबधं लिखना सीखें
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 (Delhi Police Constable Exam 2025) - एग्जाम डेट (जारी), भर्ती नोटिफिकेशन देखें
दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi): दिल्ली पुलिस कांस्टेबल तथा SI सिलेबस PDF डाउनलोड
यूपी पुलिस सिलेबस 2025 (UP Police Syllabus 2025 in Hindi): UPPRB सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें
फेयरवेल स्पीच (Farewell Speech in Hindi) - विदाई समारोह, सीनियर फेयरवेल पर स्पीच देना सीखें