बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 (List of Colleges for 10,000-25,000 Rank in Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi)

Munna Kumar

Updated On: February 14, 2025 06:01 PM

बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 (List of Colleges for 10,000-25,000 Rank in Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi) यहां देख सकते हैं। इस लिस्ट में उन तमाम कॉलेजों के नाम शामिल हैं जो 10000 से 25000 रैंक वाले उम्मीदवार को एडमिशन देते हैं। 

बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025

बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 (List of Colleges for 10,000-25,000 Rank in Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi): बिहार राज्य के बीएड कॉलेजों को एडमिशन देने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार बी.एड सीईटी 2025 आयोजित किया जाएगा। बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा अप्रैल, 2025 में 2 घंटे की अवधि के लिए अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यहां उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 (List of Colleges for 10,000-25,000 Rank in Bihar B.Ed CET 2025) देख सकते है।

जो उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी में 10,000 से 25,000 के बीच रैंक हासिल करते हैं, वे राज्य के कुछ बिहार बीएड सीईटी के टॉप कॉलेजों (Top Colleges for Bihar B.Ed CET) में प्रवेश पा सकते हैं। योग्यता परीक्षा और कटऑफ में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर, छात्रों को एक विशिष्ट रैंक प्रदान की जाती है, जिस पर सीटें आवंटित की जाती हैं। विभिन्न कॉलेज बीएड के लिए एडमिशन के लिए अलग-अलग रैंक स्वीकार करते हैं। कोर्सेस कॉलेज के प्रकार और स्तर पर निर्भर करता है। बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 (List of Colleges for 10,000-25,000 Rank in Bihar B.Ed CET 2025) प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित लेख देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

बिहार बीएड सीईटी एग्जाम डेट 2025 बिहार बीएड सीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025
बिहार बी.एड सीईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 बिहार बीएड सीईटी सिलेबस 2025
बिहार बी.एड सीईटी एग्जाम पैटर्न 2025 बिहार बीएड सीईटी प्रिवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

बिहार बीएड सीईटी में 10,000 से 25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की सूची 2025 (List of colleges for 10,000 to 25,000 rank in Bihar B.Ed CET 2025 in Hindi)

उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी में 10,000 से 25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट (List of colleges for 10,000 to 25,000 rank in Bihar B.Ed CET 2025) नीचे देख सकते हैं।

कॉलेज के नाम

स्वीकार्य रैंक रेंज

आचार्य सुदर्शन बी.एड. कॉलेज

15,000, 16,000

अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन

20,000-22,000

चाणक्य फाउंडेशन बी.एड. कॉलेज

10,000-11,000

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन

15,000-19,000

मां अरण्य देवी बी.एड. कॉलेज

19,000-22,000

सुरेंद्र बी.एड. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

22,000-24,000

ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज

21,000-23,000

एम पी कॉलेज ऑफ एजुकेशन

21,000-23,000

मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा

14,000-15,000

मोहन शकुंतला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज

16,000-19,000

राधे श्याम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

23,000-25,000

अबुल कलाम अल्पसंख्यक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

15,000-19,000

चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन

14,000-16,000

डॉ। जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय

17,000-19,000

एल.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट

16,000-18,000

मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

23,000-24,000

अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर

17,000-19,000

बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर

17,000-19,000

डॉ. जाकिर हुसैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दरभंगा

13,000-15,000

जेपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मथुरापुर, समस्तीपुर

15,000-17,000

मौलाना मजहरुल हक टीटी कॉलेज, मथुरापुर, समस्तीपुर

17,000-20,000

मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बसुआरा, मधुबनी

22,000-23,000

रामेश्वर लक्ष्मी महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रोसरा, समस्तीपुर

22,000-23,000

आर्यभट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज

15,000-17,000

बीएड.. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया

16,000-18,000

जमुई बी.एड. कॉलेज

22,000-23,000

महात्मा गांधी बी.एड. कॉलेज

17,000-19,000

रहमानी बी.एड. कॉलेज

11,000-13,000

बिहार शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय

12,000-14,000

इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग बी.एड. कॉलेज

14,000-16,000

पाटलिपुत्र टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, पटना

20,000-22,000

टपिंदू इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज

12,000-14,000

कटिहार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

18,000-20,000

ख्वाजा शाहिद हुसैन पीटीटीसी

20,000-24,000

मिलिया फखरुद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

10,000-11,000

सीमांचल अल्पसंख्यक बीएड कॉलेज

18,000-19,000

स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन

14,000-16,000

पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

13,000-15,000

शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, भागलपुर

10,000-12,000

यह भी पढ़ें-

बिहार बी.एड सीईटी में अच्छा स्कोर और रैंक 2025 क्या है?

बी.एड. में डायरेक्ट एडमिशन के लिए भारत के लोकप्रिय कॉलेजों की लिस्ट (List of Popular Colleges in India for Direct Admission in B.Ed.)

छात्र बीएड के लिए सीधे एडमिशन के लिए लोकप्रिय कॉलेजों के लिए नीचे टेबल देख सकते हैं।

कॉलेज के नाम

जगह

साईं नाथ विश्वविद्यालय (SNU)

रांची

आईसीएफएआई विश्वविद्यालय

देहरादून

राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (RIMT)

बरेली

बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (BFGI)

बठिंडा

श्री संस्था ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (SSGI)

चेन्नई

जगन्नाथ विश्वविद्यालय

जयपुर

बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 (List of Colleges for 10,000-25,000 Rank in Bihar B.Ed CET 2025) पर अधिक अपडेट के लिए CollegeDekho पर बने रहें। कॉलेज और एजुकेशन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए बेझिझक हमारे QnAZone पर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें-

बिहार बीएड सीईटी कटऑफ 2025 बिहार बीएड सीईटी अनुमानित कटऑफ 2025
बिहार बीएड सीईटी 25,000 से 50,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2025 --

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

डायरेक्ट बीएड एडमिशन के लिए भारत में कौन से लोकप्रिय कॉलेज हैं?

डायरेक्ट बीएड के लिए भारत में लोकप्रिय कॉलेज इस प्रकार हैं:

  • आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी देहरादून
  • राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बरेली
  • श्री संस्था ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चेन्नई
  • बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बठिंडा
  • जगन्नाथ विश्वविद्यालय जयपुर
  • साई नाथ विश्वविद्यालय रांची

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 के मार्क्स क्या हैं?

बिहार बीएड सीईटी 2025 परीक्षा में कुल 120 अंक है। कुल 120 प्रश्न होंगे; प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।

बिहार बीएड सीईटी 2025 परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

बिहार बीएड सीईटी 2025 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 120 है।

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में परीक्षा का भाषा माध्यम क्या है?

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है।

बिहार बीएड सीईटी 2025 की परीक्षा कब होगी?

बिहार बीएड सीईटी 2025 परीक्षा अप्रैल, 2025 में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 का संचालन निकाय कौन है?

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 का संचालक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय है। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए ऑफ़लाइन मोड में बिहार के 10 जिलों के 180 केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

कौन से कॉलेज हैं जो बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में एडमिशन के लिए 50,000-75,000 रैंक ऑफर कर सकते हैं?

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में एडमिशन के लिए 50,000-75,000 रैंक देने वाले कॉलेजों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • केडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
  • एक्साल्ट कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • रॉयल हेरिटेज कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • एसए कॉलेज ऑफ एजुकेशन

कौन से कॉलेज हैं जो बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में एडमिशन के लिए 25,000-50,000 रैंक ऑफर कर सकते हैं?

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में एडमिशन के लिए 25,000-50,000 रैंक ऑफर करने वाले कॉलेजों में शामिल हैं:

  • सुभाष चंद्र बोस कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • ट्राइडेंट बीएड कॉलेज
  • बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • सत्य नाम सत्य गुरु बीएड कॉलेज
  • राम शरण राय कॉलेज
  • माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • महात्मा बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
  • आभा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान

कौन से कॉलेज हैं जो बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में एडमिशन के लिए 10,000-25,000 रैंक ऑफर कर सकते हैं?

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2025 में एडमिशन के लिए 10,000-25,000 रैंक ऑफर करने वाले कॉलेज हैं:

  • मां अरण्य देवी बीएड कॉलेज
  • ईस्ट एन वेस्ट शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान
  • सुरेंद्र बीएड शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान
  • राधे श्याम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
  • मधेपुरा कॉलेज
  • आचार्य सुदर्शन बीएड कॉलेज
  • अमलतास कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • चाणक्य फाउंडेशन बीएड कॉलेज
  • एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • जमुई बीएड कॉलेज
  • महात्मा गांधी बीएड कॉलेज

View More
/articles/list-of-colleges-for-10000-to-25000-rank-in-bihar-bed-cet/
View All Questions

Related Questions

can you use rough paper and pen in lpunest exam online

-Annii08Updated on September 17, 2025 12:21 PM
  • 29 Answers
Love, Student / Alumni

Yes dear, you can use only while blank loose paper for rough work. But first you need to get permission of your proctor at the time of your exam . If you caught cheating during exam then it will be cancelled from the test team and you need to mail to the concerned team to get another chance for qualify it . Thank you.

READ MORE...

When is the Edcet 2nd phase 2025

-p vidya reddyUpdated on September 18, 2025 04:13 PM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear Student,

TS EDCET 2nd Phase 2025 dates are:

  • Registration & Certificate Upload: August 29 – September 2, 2025
  • Web Options Entry: September 5 – 6, 2025
  • Seat Allotment Result: September 11, 2025
  • Reporting to Colleges: September 12 – 16, 2025

READ MORE...

Which course is to be taken to +11 to have good Carrier

-NivedhaUpdated on September 20, 2025 08:13 AM
  • 2 Answers
sanjana kumari, Student / Alumni

Cu bcom honours economics semester 1 question paper

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All